| अंगुलियाँ थाम के 
                   अंगुलियाँ थाम के खुद चलना सिखाया था जिसे राह में छोड़ गया राह पे लाया था जिसे
 उसने पोंछे ही नहीं अश्क मेरी आँखों से मैंने खुद रो के बहुत देर हँसाया था जिसे
 छू के होंठों को मेरे मुझसे बहुत दूर गईवो ग़ज़ल मैंने बड़े शौक से गाया था जिसे
 मुझसे नाराज़ है इक शख़्स का नकली चेहराधूप में आइना इक रोज़ दिखाया था जिसे
 अब बड़ा हो के मेरे सर पे चढ़ा आता है अपने काँधे पे कुँअर हँस के बिठाया था जिसे
 |