अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में डॉ. सुषम बेदी की रचनाएँ-

नई रचनाएँ-
अस्पताल का कमरा
उम्र के मानदंड
कलियुग की दोस्तियाँ
घर- दो कविताएँ
जंगल- दो कविताएँ
बसंत के खेल
फूलों का राज्य
 

कविताओं में -  
अतीत का अंधेरा
ऋषिकेश
औरत
घर और बग़ीचा
पीढ़िया
माँ की गंध
सूत्र
हिमपात
हुजूम

संकलन में-
गुच्छे भर अमलतास-
हवाई

  हुजूम

मैं जहाँ भी जाती हूँ
मेरे आगे होता है एक हुजूम
और एक पीछे
वाहनों का एक लम्बा कारवाँ
आगे भी और पीछे भी

मैं चल देती हूँ
किसी नई दिशा में
एक नई सड़क पर
एक अलग रास्ते पर
पीछे मुड़ कर देखती हूँ
हुजूम फिर से बनना शुरू हो गया है
मैं रेलगाड़ी पर चढ़ जाती हूँ
किसी अजनबी शहर को
हवाई जहाज़ पर चढ़ती हूँ
किसी नए देश की खोज में
जलपोत पर उचक बैठती हूँ
सागर का सूनापन मथने को
पर वहाँ भी
पीछे या आगे
कतारें ही कतारें
मैं आसमान की तरफ़ बढ़ती हूँ
धरती के सूने अनजाने कोरों की ओर मुड़ती हूँ
हेलीकाप्टर राकेट
पनडुब्बी
पाटल पोत
सब तरफ़ फैला है
इंद्रजाल
उपभोक्ता उपभोग्य का

मैं दाएँ बाएँ देखती हूँ
कसमसा कर खामोश हो जाती हूँ
भागने को जगह नहीं
छुपने को जगह नहीं
छटपटाती हूँ
और
आँखें मूँद लेती हूँ

अपने ही अंधेरे में झाँकती हूँ
अचानक दिखता है
मेरे भीतर से उग रहा है
वह हुजूम
वह शहर, इमारतें,
सभ्यता और
विकास की मीनारें
छीन लिया किसने मुझसे
मुझको?
मेरे निर्माण में
मेरे लिए
कहीं भी
जगह नहीं।

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter