अनुभूति में
सौरभ पाण्डेय
की रचनाएँ-
नयी रचनाओं में-
आओ सारी बात करें हम
जो कर सके तो कर अभी
फगुनाए मन-मन
बारिश की धूप
साथ बादलों
का
क्षणिकाओं में-
शेल्फ पर किताबें
गीतों में-
अपना खेल अजूबा
आओ साथी बात करें हम
परंपरा और परिवार
पूछता है द्वार
रिस आया बाजार
संकलन में-
हौली है-
फागुन फागुन धूप
शुभ दीपावली-
तुम रंगोली भरो
विजय पर्व-
शक्ति पाँच शब्दरूप |
|
आओ साथी बात करें हम
आओ साथी बात करें हम
अहसासों की रंगोली से
रिश्तों में जज़्बात भरें हम..
शोर भरी ख्वाहिश की बस्ती
की चीखों से क्या घबराना
कहाँ बदलती दुनिया कोई
उठना, गिरना,
फिर जुट जाना
स्वर-संगम से अपने श्रम के
मन कव्वाली-नात करें हम..
सूखी बाड़ी, कंटक झाड़ी
निर्मम-निष्ठुर जीवन कितना
चाहत-मरुथल सपन बगूले
प्यासी भटकन
हतप्रभ जीना
द्वेष-दमन की दुपहरिया को
मिलजुल, आ, सुख-रात करें हम.. .
हामी भर-भर रात सिसकती
दिन का हासिल ’स्वर क्रंदन के’
उमस भरी है झूली खटिया
जटिल हुए
उच्छ्वास पवन के
निशा कठिन है साथी मेरे
आओ मिलजुल प्रात करें हम..
रिश्तों की क्यों हो परिभाषा
रिश्तों के उन्वान बने क्यों
जब मतवाला जीनेवाले
सम्बन्धों में
नाम चुने क्यों..
तुम हो, मैं हूँ,
मिलजुल हम हैं
इतने से बारात करें हम..
नहीं भरोसा नहीं समर्पण
लाभ-लोभ ही का नाता है
नहीं दिखे जो स्नेह परस्पर
रिश्ता फिर क्या
रह जाता है
तेरा मुझसे मेरा सबसे
प्यार बढ़े, हालात करें हम
१२ मई २०१४ |