मृदुल शर्मा
जन्मतिथि- १ मई १९५२ को ग्राम
मुनारा, तहसील जलालपुर, जनपद शाहजहाँपुर (उ.प्र.) में।
शिक्षा- एम.ए., पी.एचडी.
कार्यक्षेत्र- अधिकारी, भारतीय स्टेट बैंक, एवं लेखन।
प्रकाशित कृतियाँ-
मुक्तक खण्ड काव्य- विद्रोही सुभाष
गीत व गजल संग्रह- अंकुर, नागफनी के फूल।
नवगीत संग्रह- पंखनुचे सुर्खाव
कहानी संग्रह- साबरमती का दर्द
संकलनों में- प्रीति के गीत, पीढ़ी बोल उठी, कविता: गूँजते स्वर,
गीत-गुंजन, धूप के संगमरमर, ढाई आखर आदि। इसके अतिरिक्त देश के
प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में कविताएँ, कहानियाँ, लेख, समीक्षाएँ
आदि प्रकाशित
सम्मान व पुरस्कार-
डॉ. गोपाल कृष्ण शर्मा ‘मृदुल’ की साहित्य साधना विषयक लघु शोध
प्रबन्ध, लखनऊ विश्वविद्यालय से, भारतीय स्टेट बैंक द्वारा साहित्य
सृजन हेतु सम्मानित, अखिल भारतीय साहित्य परिषद मथुरा द्वारा
‘विद्रोही सुभाष’ मुक्त खण्ड काव्य पर वर्ष १९७८ में साहित्यालंकार
की मानक उपाधि।
सम्प्रति-
अध्यक्ष, कला संगम, लखनऊ |
|
अनुभूति में
मृदुल शर्मा की रचनाएँ-
नए गीतों में-
कड़ी धूप में
कुछ भी बदला नहीं
राजा रहा नचा
सोनकली
गीतों में-
आँख दिखाई है
कठिन समय है
किसी की याद आई
खत मिला
गीत छौने
जोड़ियों को तो बनाता है सदा रब
दूर ही रहो मिट्ठू
पितृपक्ष में
भूल की
यह मत
पूछो
रस्मी प्रणाम से
संकलन में-
तुम्हें नमन-
क्षमा बापू
|