दिवाकर वर्मा
जन्म-
२५ दिसंबर १९४१ को सोरों, जिला एटा, उत्तर प्रदेश भारत में।
सृजन-
गीत, नवगीत, बालगीत, ग़ज़ल, कविता नाटक, लेख समीक्षा आदि विविध
वर्णी विधाओं के रचयिता।
प्रकाशित कृतियाँ-
सुन्दर बन (बाल गीत), चंदन वन में आग (दोहा संग्रह, साध्वी
रत्नावली (नाटक), शब्द का सांस्कृतिक पक्ष (निबंध), कथ्य
कसौटी (समीक्षाएँ)
पुरस्कार व सम्मान-
भारत भाषा भूषण, कला गुरू, तुलसी मंजरी सम्मान, महादेवी अलंकरण
और श्रीकृष्ण सरल पुरस्कार आदि अनेक सम्मान उनकी झोली में
हैं।
सम्प्रति-
सेवा निवृत्ति के बाद स्वतंत्र रूप से साहित्य सृजन। अनेक
संस्थाओं के सम्माननीय पदाधिकारी।
|
|
अनुभूति में
दिवाकर वर्मा
की रचनाएँ-
नए गीतों में-
कलफ लगे खादी के कुरते
कहाँ गए दिन
गंगाराम
दिन
सूप खटकाती रही
गीतों में-
आदमी बौना हुआ है
चिठिया बाँच रहा चंदरमा
चेहरे से सिद्धार्थ
नदी नाव संजोग
नागफनियाँ मुस्कान में
पटरी से गाड़ी उतरी
फुनगी पर बैठा हीरामन
मैं वही साखी
राम जी मालिक
हुमकती पवन
संकलन में-
दीप धरो-
स्वस्ति-राशि भर दो
|