कीमत
कीमत केवल शर्ट की
नहीं होती
समय परिश्रम सीने में रखे ईमान और जीने की इच्छा का
उसमें शामिल होना ज़रूरी है
बहुत कम चीज़ों की कीमत रुपयों में होती है
हम ज़्यादातर चीज़ों की कीमतें अपने होने से चुकाते हैं
हमें भोर की लालिमा के
लिए चुकाना होती है
मीठी नींद और बिस्तर की ऊब
चाँद को देखने के लिए शहर से बाहर जाने की कीमत
कार में बैठे कर काँच लगाने और सफ़र करने के लिए
हमें कीमत चुकाना होती है।
नदी के किनारे पर जाने
और नहीं जाने के लिए
संगीतकार को सुनने और नहीं सुनने के लिए
चित्रकार के चित्रों को देखने और नहीं देखने के लिए
कविता को सुनने और नहीं सुनने के लिए
काम करने और नहीं करने की कीमत चुकाना होती है
हमें अपने होने के लिए एक एक सांस देना पड़ती है
पेड़ों की छाँव पाने
के लिए
हवाओं में लहराने के लिए
धरती पर एक कदम चलने की कीमत चुकाना होती है
संसार में कुछ भी बेशकीमती नहीं है
कुछ भी ऐसा नहीं है जिसको कीमत न दी जा सके
कीमत केवल रुपयों से अदा नहीं होती
१६ मई २००६ |