अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में मरेन्द्र सुमन की रचनाएँ

नई रचनाओं में-
अपने ही लोगों को खिलाफ
एक पागल
बुचुआ माय

छंदमुक्त में-
अकाल मृत्यु
अगली पंक्ति में बैठने के क्रम में
उँगलियों को मुट्ठी में तब्दील करने की जरुरत
एक ही घर में
धन्यवाद मित्रो
नाना जी का सामान
नुनुवाँ की नानी माँ
फेरीवाला
रोशनदान

व्यवस्था-की-मार-से-थकुचाये-नन्हें-कामगार-हाथों-के-लिये

 

उँगलियों को मुट्ठी में तब्दील करने की जरुरत

कितनी हिफाजत से
बचपन की दक्ष हाथों को
उसके बूढ़े होने की असमर्थता तक
ताजा व तंदुरुस्त बनाए रखती हैं
काली चमड़ी के अन्दर की
साफ-सुथरी सोच वाली आदिवासी युवतियाँ

झिकटी की रगड़ से देह की मैल को
दुधिया करने की कला से अनभिज्ञ
काली चमड़ी के अन्दर की
साफ-सुथरी सोच वाली युवतियाँ
जानती हैं गेरुई दीवारों के कलेवर पर उकेरना
वन्दना, करमा के गीतों की थिरकन के बीच
अपने भविष्य की कम महत्वाकांक्षी तस्वीरें

गंभीरता की सींक से
वे सिलतीं हैं पलाश के पत्तों को
अपने दो माहिर हाथों से
अपने जन्म की पुरानी आदतों से लाचार
संतुष्टि की धरातल पर काम करने
जमाने से प्राप्त फरेब व इल्जामों के अवसादों को

लगातार काम करके भी
न सुस्ताने की क्षमता वाली मानसिकता लिये
वे सहती चली आ रही हैं संयमता के
न अनुमानित कठोर नियम

गहरी सोच में डूबे अपनी परम्परा के
एकाकीपन को मिटाने
उनके हाथों को हरवक्त मालूम है
बिरादरी के लोगों के बीच उनके उत्सव की
किफायती हंडि़या (पोचई) बाँटने की
असाधारण सी तरकीबें

स्वार्थ के बीमार अड़गड़े में कैद
एकलव्य बिरादरी की ये सन्तानें
दिन-प्रतिदिन बनती जा रहीं

समाज के ठेकेदारों द्वारा
उनके भरण-पोषण की स्थायी नुमाइशें

नौः छः के चाणक्य रहस्यों से महफूज
बिगड़े दिमाग की अल्पकालिक विकसित
दुनिया की मंडियों में आज
धड़ल्ले से जारी है इनकी खरीद-बिक्री
इनके शरीर के वजन से भी
कम गिनती के रुपयों में

एलोरा व अजंता की गुफाओं के
भित्ति चित्रों की आँखों से
दुनिया देखने को विवश
इन्हें खुद सुलझानी होंगी
अपनी विस्तृत समस्याओं की अनसुलझी गुत्थी
जब तक इनमें अपने जीने की
थोड़ी भी ललक, आकांक्षा बची हो

३ फरवरी २०१४

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter