अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में मरेन्द्र सुमन की रचनाएँ

नई रचनाओं में-
अपने ही लोगों को खिलाफ
एक पागल
बुचुआ माय

छंदमुक्त में-
अकाल मृत्यु
अगली पंक्ति में बैठने के क्रम में
उँगलियों को मुट्ठी में तब्दील करने की जरुरत
एक ही घर में
धन्यवाद मित्रो
नाना जी का सामान
नुनुवाँ की नानी माँ
फेरीवाला
रोशनदान

व्यवस्था-की-मार-से-थकुचाये-नन्हें-कामगार-हाथों-के-लिये

 

फेरीवाला

घर की मुँडेर पर
कौओं के काँव –काँव करने से पहले
कपड़े का गट्ठर कंधे पर सहेजे
अविराम वह चला जा रहा था एकान्त, अंतहीन दिशा की ओर...

वह चला जा रहा था...
उन असंभावित ठिकानों की ओर
जहाँ से दो जून रोटी के लिये
नकद प्राप्ति की आशा बेमानी भी हो सकती थी
उसके लिये

विश्वास की नैया में सवार
रोज की भाँति फिर भी वह चला जा रहा था

वह चला जा रहा था
देश-समाज की समस्याओं से इतर
घर चलाने की चिंता में कोल्हू के बैल की तरह
खुद को शामिल करते

वह चला जा रहा था
उन मासूम बच्चे-बच्चियों की परवरिश की चिन्ता में अकेले
असमय काल के गाल में समा गए
जिनके माता-पिता पिछले साल
दूध की जगह जिन्हें प्राप्त हो रहा था
नमक घुला पानी
गिनती की रोटियाँ

कई-कई दिनों की थकावट से
लगातार संघर्ष के बावजूद
पगडंडियों से शहर तक
उसे तय करने थे वे रास्ते

जिनके भरोसे वह आश्वस्त कर चुका था बच्चों को
अगले कुछ दिनों के राशन-पानी की जुगाड़ के लिये

वह चला जा रहा था
अपने छोटे-छोटे कदमों पर बल देते

उसी एक ठिकाने की ओर
दूसरे दिन आने का आश्वासन देकर
जो ग्राहक चाह रहे थे अपना पिंड छुड़ाना

एक छोटी सी पूँजी का गट्ठर
सँभाले जा रहा था एक फेरीवाले के संपूर्ण जीवन का बोझ
बच्चों की स्वभाविक हँसी
उनके मृत माँ-बाप की इच्छा

३ फरवरी २०१४

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter