अनुभूति में
सुबोध श्रीवास्तव
की रचनाएँ-
छंदमुक्त-
कविता के लिये
चीखना मना है
तटबंध
तुम मेरे लिये
भूकंप
सिलसिला
अंजुमन में-
आदमी कितना निराला
जलते सूरज की आँखों में
पत्थरों के इस शहर में
पीपल की छाँह
वादियों में
संकलन में-
गंगा-
एक अनूठी संस्कृति
शुभ दीपावली-
दीपों की माला सजी
दुल्हन सी सजी धरती
पीपल-
पीपल की छाँव
रघुनंदन वंदन-
पावन एक स्वरूप है
ममतामयी-
नन्हीं सीखों से बड़ा
मेरा भारत-
प्यारा हमको देश
लाल किला
वर्षा मंगल-
रिमझिम के बाद
फूल कनेर के-
कनेर का प्यार
बेला-
बेला के फूल
मातृभाषा के प्रति-
हिंदी का संसार |
' |
चीखना मना है
तुम,
अपनी कमजोर पीठ पर
पहाड़ सा बोझ ढोते रहो
मगर
उफ, बिलकुल न करना
मेरे दोस्त।
न ही सरक जाने पर
बोझ के-
मेरे सहारे का इंतजार करना
तुम,
दर्द से छटपटाना
मगर
भूलकर भी कराहना मत
न ही गढ्डों के बीच झाँकती
अपनी आँखों को
नमकीन पानी से नहलाना
मैं भी,
नहीं सहला पाऊँगा
तुम्हारी पीठ
मुझे माफ करना।
और, मेरे दोस्त
भूख लगने पर
रोटी के लिए
चिल्लाना भी मत,
शोर के बीच
तुम्हारी-
मरियल आवाज
दम तोड़ देगी
तब, आक्रोश में
अपने हाथ
हवा में मत लहराना
क्योंकि
तुम्हें झुँझलाता देख
शायद मैं ही (?)
डपट दूँ तुम्हें
मगर तब भी
तुम चीखना मत
क्योंकि-
यह शहर
'अमन पसंद' लोगों का है
जिन्हें
शोर से सख्त नफरत है।
१२ दिसंबर
२०११ |