अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में शैलेन्द्र चौहान की
रचनाएँ -

नई कविताएँ-
कबीर बड़
काँपते हुए
जघन्यतम
लोअर परेल

कविताओं में-
आषाढ़ बीतने पर
एक घटना
एक वृत्तचित्र: स्वतंत्रता दिवस की पूर्व-संध्या पर
क्या हम नहीं कर सकते कुछ भी
कोंडबा
चिड़िया और कवि
जीवन संगिनी

तबादला
थार का जीवट
पतंग आकाश में
भद्रावती
मूर्ख
लैंडस्केप
शब्द नहीं झरते
स्त्री प्रश्न
सुबह के भूले

संकलन में
गुच्छे भर अमलतास-मरुधरा
                -आतप
                -विरक्ति

  स्त्री प्रश्न

क्या चाहती है एक स्त्री
अन्य स्त्रियों से
सिमोन द बोउआ, प्रभा खेतान, मैत्रेयी पुष्पा

जो चाहती हैं स्त्रियों से वह
किसी संतरे के खोल के भीतर की
फांकों की तरह की अपेक्षा तो नहीं?

वे खट्टी-मीठी फाँकें जिन्हें हम
खा सकें आनंद से
किसी स्त्री वादी उस पुरुष की तरह
जिसे स्त्री मुक्ति की आड़ में
नज़र आता है बस देह का भूगोल

कोई संपादक
अशोभन छेड़छाड़ करता स्त्रियों से
ढेरों लच्छेदार संपादकीय लिखकर
छूट पा लेता है स्त्री-शोषण
और अश्लीलता के विरुद्ध

स्त्री-शरीर के सुंदर होने की व्यवसायिक
नुमाइशों और प्रतियोगिताओं में
गरीब बच्चों और भूखों के लिए
सहृदय होती सुंदरियाँ

मदर टेरेसा को आदर्श मानती हुई
हॉलीवुड से बॉलीवुड तक
पुरुषों की अपेक्षा आधे दामों में
अभिनीत करती हैं ख़ुशी से
पुरुष-दासता की अनंत भूमिकाएँ
नायक, खलनायक, जोकर,
नेता, अपराधी, अण्डरवर्ल्ड
और संपादक के दिशा निर्देशन में
मुक्ति के नाम पर

क्या यही चाहती है कोई स्त्री
पुरुषों से! जो पुरुष चाहते हैं स्त्रियों से

आख़िर क्यों नहीं चाहने देते पुरुष
एक स्त्री को, अन्य स्त्रियों से
जो चाहना चाहती हैं वे
सिमोन द बोउआ, प्रभा खेतान और
मैत्रेयी पुष्पा, की तरह

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter