अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में निर्मल गुप्त की रचनाएँ-

नई कविताओं में-
तुम्हारे बिना अयोध्या
नाम की नदी
फूल का खेल
बाघखोर आदमी
रोटी का सपना

छंदमुक्त में-
इस नए घर में
एक दैनिक यात्री की दिनचर्या
एहतियात
गतिमान ज़िंदगी
घर लौटने पर
डरे हुए लोग
नहाती हुई लड़की
पहला सबक
बच्चे के बड़ा होने तक
बयान
मेरे ख्वाब
लड़कियाँ उदास हैं
हैरतंगेज़
रेलवे प्लेटफ़ार्म

 

नहाती हुई लड़की

लड़की नहाती है
तो उसके पोर-पोर में समा जाते हैं
असंख्य जल बिंदु
तब वह स्वत: ही मुक्त हो जाती है
गुरुत्वाकर्षण से
और चल देती है
हज़ारों प्रकाश वर्ष की अनंत यात्रा पर

लड़की नहाती है
तो वातावरण गुंजायमान हो उठता है
एक ऐसे आदि गीत से
जिसमें शब्द अक्षरों से नहीं
प्रकट होते हैं चित्र बनकर
तब उभर आती है
एक काठ की बनी नौका
जिसमें बैठकर
वह तिरती चली जाती है
आकाश की अथाह गहराइयों में

लड़की नहाती है
तो उसकी देह से निकलकर
एक रहस्यमय गमक
व्याप्त हो जाती है
समस्त सृष्टि में
तब तक वह समय की
स्थापित परिभाषाओं के
पार निकल जाती है

लड़की नहाती है
तो यह प्रक्रिया चलती है-
अनवरत
घंटों, दिनों, महीनों, बरसों, युगों
नहाकर संदेह वापस लौटते
आज तक
किसी ने किसी लड़की को
युगों-युगों से नहीं देखा।

१ जून २००६

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter