अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में निर्मल गुप्त की रचनाएँ-

नई कविताओं में-
तुम्हारे बिना अयोध्या
नाम की नदी
फूल का खेल
बाघखोर आदमी
रोटी का सपना

छंदमुक्त में-
इस नए घर में
एक दैनिक यात्री की दिनचर्या
एहतियात
गतिमान ज़िंदगी
घर लौटने पर
डरे हुए लोग
नहाती हुई लड़की
पहला सबक
बच्चे के बड़ा होने तक
बयान
मेरे ख्वाब
लड़कियाँ उदास हैं
हैरतंगेज़
रेलवे प्लेटफ़ार्म

 

गतिमान ज़िंदगी

गगनचुंबी इमारतों से आच्छादित
कांक्रीट के निरंतर विस्तार लेते जंगल में
सतरहवीं मंज़िल पर बैठी फाख्त़ा की
अनथक मनुहार जारी है
इस विश्वास के साथ
कि उसकी यह गुहार
अवश्य सुन लेगा
उसका भटका हुआ साथी
देर या सवेर
उसकी यह आर्द पुकार
बन जाएगी एक नदी
जिस पर तिरता हुआ
चला आएगा
समय के अवरोधों के पार
उसके पास
लगभग उसी समय
उसी बालकनी के कोने में
गमले में लगे
थोड़ी-सी साफ हवा
और एक कतरा धूप को तरसते
पौधे पर लगी
एक कली कर रही है
फूल बनने की पुरज़ोर कोशिश
अपनी सुगंध के प्रसार
को आतुर
नन्ही-सी फाख़्ता की पुकार
और कली के संघर्ष में है
एक जिजीविषा
जिसके चलते दुनिया में
बची है अभी तक इतनी जगह
जहाँ अवशेष हैं
ज़िंदगी के गतिमान रहने के
तमाम अपरिहार्य कारण।

२५ फ़रवरी २००८

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter