अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में निर्मल गुप्त की रचनाएँ-

नई कविताओं में-
तुम्हारे बिना अयोध्या
नाम की नदी
फूल का खेल
बाघखोर आदमी
रोटी का सपना

छंदमुक्त में-
इस नए घर में
एक दैनिक यात्री की दिनचर्या
एहतियात
गतिमान ज़िंदगी
घर लौटने पर
डरे हुए लोग
नहाती हुई लड़की
पहला सबक
बच्चे के बड़ा होने तक
बयान
मेरे ख्वाब
लड़कियाँ उदास हैं
हैरतंगेज़
रेलवे प्लेटफ़ार्म

 

एक दैनिक यात्री की दिनचर्या

एक आदमी सकपकाया-सा
लौटता है अपने घर
तब वह तय करता है केवल
एक यातना शिविर से
(जिसे वह दफ्तर कहता है)
दूसरे यातना शिविर
(जिसे वह घर कहता है)
तक की यात्रा
और एक रेलगाड़ी
संपूर्ण लौह-चेतना के साथ
दौड़ती रहती है
उसके मानस पटल पर।

वह जब खाना खा रहा होता है
चुपचाप
सिर झुकाए किसी अपराधी-सा
तब स्मृति में आ खड़ा होता है
चपरासी
अफ़सर का पत्र लिए
दफ़्तर विलंब से आने का
स्पष्टीकरण माँगता।

वह जब बिस्तर पर ढेर हो
गठरी-सा लुढ़कता है
तब उसकी बंद पलकों के
सामने
निरीह पत्नी का आशंकित चेहरा
जवानी की दहलीज़ पर
ठिठकी खड़ी पुत्री
और निरंतर उद्दंड होते
पुत्र का चित्र सरकने लगता है।

तब वह कभी देना चाहता है
पत्नी को विश्वास भरा
स्नेहिल स्पर्श
कभी पढ़ लेना चाहता है
बिटिया की चंचल आँखों में
ठहरी महत्वाकांक्षा की पाती
और कभी बता देना चाहता है
अपने बेटे को
दुनियादार बनने के सभी गुर
पर वह कर कुछ भी नहीं पाता
थकान से सराबोर शरीर
बिस्तर पर फड़फड़ाता है रात भर
और फिर घड़ी के अलार्म के साथ
गठरी खुलने लगती यंत्रवत

धीरे-धीरे तब्दील हो जाती है
एक ज़िंदा आदमी में
और कुछ ही देर बाद
जब एक रेलगाड़ी सरकती है
लोहे की पटरियों पर
आदमी के मानस पटल पर ठहरी
रेलगाड़ी
उसके साथ हो लेती है

दो गतियाँ एकाकार होती हैं
और उनके बीच से
एक आदमी फरार होकर
जा पहुँचता है उसी
यातना शिबिर में
जहाँ से वह लौटा था
कल साँझ ढले।

१ जून २००६

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter