अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में सरिता शर्मा की रचनाएँ-

गीतों में-
कुछ पलों के लिये
ओस गिरती है उदासी की
तन की सीपी
बेटी
मैं पिघलती बर्फ की चट्टान
रात का आकाश


सवैये में-
मीरा


मुक्तक में-
बीस मुक्तक

दोहों में-
दर्द के दोहे
प्रेम के दोहे
भक्ति के दोहे
वैराग्य के दोहे

संकलन में-
होली है- आए ऋतुराज

शुभ दीपावली- दीप
शुभ दीपावली- माटी के दीपक

 

प्रेम के दोहे

सूरज सन्ध्या से हुआ, क्षण भर मिल कर दूर,
जाते-जाते दे गया, चुटकी भर सिन्दूर ।

तन चन्दन सा हो गया, सांसें हरसिंगार,
रोम रोम भीगा सखी, इतना बरसा प्यार।

महकी सांस गुलाब सी, जड़ से मिटे बबूल,
जब से कोई कर गया, मन की बात कुबूल।

देख तुम्हें ऐसा लगा, देख लिया मधुमास,
पग-पग पर कलियां खिलीं, महक उठा वातास।

पोर पोर आखें उगी, रोम-रोम में कान,
प्राण प्रतीक्षाकुल हुए, प्रिय आवन की जान।

भूख प्यास निदिंया उड़ी, खोया चित का चैन,
अजब इशारे कर गये, झुके-झुके दो नैन।

मन में अथक उमंग है, थकन बँधी है पाँव,
जाने कितनी दूर है, वो सपनों का गांव।

कोरे हाथों पर चढ़ा , जब मेहंदी का रंग ,
पल-पल फिर कटने लगा, बस सपनो के संग।

धानी चूनर पर खिले, जब टेसू के फूल,
धरती तब गाने लगी, अपनी सुध बुध भूल।

चितवन चितवन से मिली, बदले सारे रंग,
गोरी के गालों खिले, फागुन के सब रंग।

१ जून २००५

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter