अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में निर्मला जोशी की
रचनाएं-

नए गीतों में-
तुम क्या जानो हम क्या जानें
नई करवट
बेटियाँ
रश्मि-पत्रों पर
रोशनी की याचना

गीतों में-
आ गया है मन बदलना
आलोचना को जी रही हँ
गाँव वृंदावन करूँगी
गीतों के हार
चलते चलते शाम हो गई

दर्पन है सरिता
पर्वत नदियाँ हरियाली
पानी लिख रही हूँ
बुन लिया उजियार मैने
मन अभी वैराग्य लेने
शरद प्रात का गीत
सूर्य सा मत छोड़ जाना

संकलन में—
ज्योति सत्ता का गीत   

  गांव वृन्दावन करूंगी

गीतों के हार
मैं तो रही भटकती जग में
शब्दों के द्वारे हर बार।
कौन डालकर गया अचानक
रस भीने गीतों के हार।

कभी दर्द तक कहा नहीं था, कभी नहीं आंखें रोई
कभी नहीं वाचाल हुई थी, कभी नहीं जागी सोई।
फिर कैसे हमदर्द बन गए, पीर बांटने दौड़ पड़े
एकाकीपन में जीवन के, मीत बने यह दिखे खड़े।
जिसको छला समय ने हर क्षण
जो टूटी बनकर फिर दर्पण।
इन्हें देख मोहक हो जाता
क्यों प्राणों का यह संसार।

रोज़ सुबह डयोढ़ी पर चढ़कर कानों में कुछ कह जाते
और शाम ढलने से पहले, काजल आंज-आंज जाते।
तन-मन समय-समर्पित इनको, फिर भी हैं दिखते विपरीत
सबसे जीत गई हूँ लेकिन, इनको कभी न पाई जीत।
गली-गली उपहासित हूँ मैं
आंगन-आंगन बदनामी।
नाता गहन जताकर रूठे
कल तक जो झंकृत थे तार।

कैसा है इनसे यह नाता कैसे ये संबंध हुए
मैं हूँ कस्तूरी मृग मेरे ललित गीत नव-गंध हुए।
पांवों के छाले सब फूटे, लहू-लुहान हुई गति मंद
मेरी पीड़ा को हर लेंगे, पाहुन बनकर आए छंद।
मैं तो कस्र्ण कहानी कोमल
दुनिया से मेरा अनुबंध।
आहत पाटल को कब मिलता
शूलों से बढ़कर उपहार।

१६ दिसंबर २००४

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter