गणेश गंभीर
जन्म- ७ सितंबर १९५४
शिक्षा- एम. ए. ( इतिहास)
कार्यक्षेत्र-
गीत व गजल के क्षेत्र में सक्रिय।
प्रकाशित कृतियाँ-
'तुम्हारे नाम के अक्षर'- कविता संग्रह, 'फैसला दो टूक'- नवगीत
संग्रह
देश की लगभग सभी पत्रिकाओं में रचनाएँ प्रकाशित।
सम्पादन- नवगीत की पत्रिका-"उत्तर" एवं विन्ध्य महोत्सव-१९९९
के समारोह ग्रन्थ "विन्ध्य वैभव" का सम्पादन।
इसके अतिरिक्त- कई समवेत संकलनों में रचनाएँ। समीक्षा लेखन के
साथ बाल कविताएँ भी आकाशवाणी व दूरदर्शन से प्रसारण।
ईमेल -
shubham.omji@gmail.com
|