विजयेन्द्र विज
जन्म : २८ अगस्त १९७५
में, फतेहपुर, उत्तरप्रदेश में
शिक्षा : बी.कॉम. तथा मल्टीमीडिया व एनीमेशन में डिप्लोमा।
विजयेन्द्र नयी पीढ़ी के उभरते हुए ऐसे कलाकार हैं, जिन्होंने बहुत
थोड़े से ही समय में अंतर्राष्ट्रीय मंच पर अपनी उपस्थिति दर्ज की
है। वे पेन्सिल, तैल, पेस्टल और मिश्र माध्यम काम करते रहे हैं
लेकिन पिछले कुछ सालों से उन्होंने कंप्यूटर और डिजिटल आर्ट के
क्षेत्र में भारतीय कला को नया रूप और दिशा देने का अदभुत काम किया
हैं।
साहित्य में विजयेन्द्र की गहरी दिलचस्पी रही है पर कवि के रूप में
अभी उनकी पहचान बननी बाकी है। उनकी कविताओं में बसी संवेदनशीलता और
शैली का नयापन नयी पीढ़ी की हिन्दी कविता के बेहतर भविष्य के प्रति
आश्वस्त करते हैं। उनका चिट्ठा
जुगलबंदी
यहाँ पढ़ा जा सकता है।
ईमेल :
vijendra.vij@gmail.com
(अभिव्यक्ति में
विस्तार से)
|