अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में वर्तिका नन्दा की रचनाएँ

नई रचनाओं में-
उत्सव
औरत ???
कल और आज के बीच
हसरतें

छंदमुक्त में-
आज
एक अदद इंतज़ार
एक था चंचल

एक ख्वाब की कब्रगाह
कौन हूँ मैं
झोंका जो आया अतीत की खिड़की से
नव वर्ष में
भूलना
मंगलसूत्र
वर्ष दो हजार दस
वो बत्ती वो रातें
संवाद
सच
हादसे– (मुंबई और मंगलौर के बीच मन)

 

सच

कचनार की डाल पर
इसी मौसम में तो खिलते थे फूल
उस रंग का नाम किताब में कहीं लिखा नहीं था
उस डाल पर एक झूला था
उस झूले में सपने थे
आसमान को छूने के
उस झूले में आस थी
किसी प्रेमी के आने की
उस झूले में प्यार था
आंचल में समाने का
पर उस झूले में सच तो था नहीं

झूले ने नहीं बताया
लड़की के सपने नहीं होते
नहीं होने चाहिए
प्रेम उसे नहीं मिलता
नहीं मिलना चाहिए
किताबी है यह
बेमानी भी

झूले ने कहाँ बताया
जिंदगी अपमान होगी, प्रताड़ना भी
पति के हाथों, बेटों के हाथों

जहाँ छूटी अम्मा की देहरी
जामुन की तरह पिस जाएगी
ये फूलों की फ्राक
आइसक्रीम खाने की तमन्ना
मचलने के मजे
कोयल की कूक
तब बचेगी सिर्फ
मन की हूक
और याद आएंगे
कचनार के झूले
किसी फिल्मी कहानी की तरह

७ जून २०१०

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter