अनुभूति में
मधुलता अरोरा
की रचनाएँ-
नई रचनाओं में-
अकेली कहाँ हूँ?
अच्छा है ये मौन हैं
काश मैं बच्चा होती
पता नहीं चलता
मेरे अपने
महिला दिवस पर विशेष
नारी
छंदमुक्त में-
अकेलापन
जादूगर बसन्त
झूठ तो झूठ है
पत्नी
मानदंड
मोबाइल महिमा
रिश्ते हैं ज़िंदगी
वाह! क्या बात है
संकलन में-
दिये जलाओ-
दीपोत्सव
मौसम- ओ मौसम
|
|
पत्नी
"पत्नी" है बड़ी शानदार
अर्धांगिनी भी है
पति का सारा दारोमदार
अपने ऊपर ले लेती है
पत्नी की इजाज़त के बिना
पति किसी की ओर नहीं देखता
वही तय करती है
जिंद़गी के सारे कॉम्बिनेशन्स
वे चाहे कितने ही अनचाहे हों
पति को स्वीकारना है
अर्धांगिनी जो ठहरी!
पत्नी-पद भुला देता है
सारे कोमल भाव
एकाधिकार की भावना उसे
कहीं का भी नहीं छोड़ती
हमेशा सतर्क नज़रें
सारी मासूमियत, संवेदनशीलता
और ज़िंदगी का रस
निचोड़ लेती हैं, सुखा देती हैं
पत्नी-पद पर आसीन होते ही
अधिकारों की ऐसी छड़ी चलती है
कि सारे कोमल भाव
अपने-आप तिरोहित हो जाते हैं
आपसी टकराव दोनों के
अस्तित्व को ख़त्म कर देता है
२४ जनवरी २००५ |