अनुभूति में
मधुलता अरोरा
की रचनाएँ-
नई रचनाओं में-
अकेली कहाँ हूँ?
अच्छा है ये मौन हैं
काश मैं बच्चा होती
पता नहीं चलता
मेरे अपने
महिला दिवस पर विशेष
नारी
छंदमुक्त में-
अकेलापन
जादूगर बसन्त
झूठ तो झूठ है
पत्नी
मानदंड
मोबाइल महिमा
रिश्ते हैं ज़िंदगी
वाह! क्या बात है
संकलन में-
दिये जलाओ-
दीपोत्सव
मौसम- ओ मौसम
|
|
अकेली कहाँ हूँ?
मैं साँझ अकेली सोच रही हूँ
मेरे आने मात्र से क्यों दुबक गये परिंदे?
माँ ने क्यों बुला लिया बच्चों को घर में?
लोग भागने लगे घरों की तरफ
सब तरफ एक ही शब्द
साँझ हो गई भई, साँझ हो गई।
अरे, मैं आई तो क्या हुआ?
देखो, सब तरफ घंटियां बजने लगीं मंदिरों में।
सारा शहर यकायक नहा उठा है रौशनी से
खोमचे सज गये हैं।
दिनभर थके लोग आराम कर रहे हैं
मेरे पहलू में।
मैं कहाँ हूँ अकेली?
सारा जहाँ है मेरी मुठ्ठी में।
२३ मई २०११
|