मुकद्दर उसके जैसा
मुकद्दर उसके जैसा दूसरों का हो
नहीं सकता
समंदर की तरह कोई भी प्यासा हो नहीं सकता
करोड़ों जुगनुओं से रोशनी हो
जाएगी लेकिन
बिना सूरज उगे जग में सवेरा हो नहीं सकता
पिघलता है अगर पर्वत तो दरिया
रूप लेता है
मगर जमने से भी पर्वत-सा दरिया हो नहीं सकता
हमें दीवार-छत का एक साया भी
ज़रूरी है
हवाओं की तरह अपना गुज़ारा हो नहीं सकता
नदी कोई भी हो, उसका कहीं पर तट
तो होता है
मगर तट आँसुओं वाली नदी का हो नहीं सकता
कहीं बारूद मिलती है, कहीं
पत्थर भी मिलते हैं
कि जीवन-पथ तो फूलों का गलीचा हो नहीं सकता
कोई अहसास कमतर तो नहीं लगता है
रिश्तों का
कोई अहसास, पर माँ की दुआ-सा हो नहीं सकता!
१० अगस्त २००९ |