अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में डा. सुरेशचंद्र शुक्ल 'शरद आलोक' की रचनाएँ

नई रचनाएँ
ओस्लो की सड़क पर, भीख माँगता दर-दर
बर्फ़ीला मौसम, विहँसते गुलाब
सड़क पर पर्यावरण देवी

कविताओं में-
ऊधव के पत्रों-सी बाँच रही धूप
कवि वही
कविता
तितलियाँ
दूर देश से आई चिट्ठी
दो लघु रचनाएँ
नॉर्वे एक चित्र
प्रेम हमारे प्राण
बरखा के आने पर
मेरे सगे स्नेही लगते
राजनीति और लेखनी
शिकायत
शिकायत (समंदर से)

सूरज से कम नहीं उलाहना

क्षणिकाओं में-
संयम, संबंध, बड़बोले

हाइकू में-
विरोधाभास, सूखा, प्रेम, विरही क्षण,
केंचुल सा साथ

संकलन में
गांव में अलाव - बर्फ पांच कविताएँ
गुच्छे भर अमलतास- दिन में पूनम का चाँद
तुम्हें नमन- युग पुरुष गांधी से
धूप के पांव- यह वह सूरज नहीं
मेरा भारत- धन्य भारतीय संस्कृति
वर्षा मंगल- आई बरखा बहार
वसंती हवा- आकुल वसंत
शुभकामनाएँ- जीवन में बहुरंग
नया साल - स्वागत है नव वर्ष तुम्हारा
ज्योति पर्व- दीप जलाना

  मेरे सगे स्नेही लगते

आंखों में आंसू बन बरसे
मन-आंचल में उन्हें छिपाए
देख रही हूं सपने

समय सुनहरा लगता तब था
जब अधरों पर गीत तुम्हारा
अन्तर के सारे तार बजे थे
जीवन में दो कदम चले थे
तुम मेरा सर्वस्व नहीं हो
फिर भी जाने अनजाने क्यों?
मेरे सगे स्नेही लगते।

कोयल अनजानी लगती है
रोज पुराना राग अलापे
आने वाले प्रहर सुखद हैं
जाने वाले वर्तमान क्षण
नहीं और है इंतज़ार फिर
शुभ सदा तुम्हारा चाहा मैंने
फेर लिया मुख जाते-जाते
आसमान की बदली लगते।

मेरे सगे स्नेही लगते।
पत्थर से ठोकर खाते ही
अनुभव यदि हो जाता पग को
फिर मै उन राहों में
फूल उगाता आता कैसे
प्रेम दिया
पर न्याय नहीं,
सन्नाटों के भँवरे लगते।
मेरे सगे स्नेही लगते।

यह भावप्रवणता नहीं और क्या?
जिस सागर में डूब रहे हम
जिन्हें तैरना भी आता था
वे भी डूबे
जिस प्रेम-गंगा में हम तैरे थे
वह गंगा उनको ले डूबी
सारे अवरोधों से नाता
नहीं छूट पाया तो क्या है
गरम दूध से जलकर
फिर भी गरम दूध पीना न छूटा
हँस-हँसकर, रो-रोकर
ठहरे पानी में पत्थर से
लहरों का बन जाना देखा
चार घड़ी के जीवन में
प्रेम के दीप जलाने लगते।
मेरे सगे स्नेही लगते।

1 जून 2005

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter