अनुभूति में
पीयूष पाचक की रचनाएँ
नई कविताएँ-नई रचनाएँ-
चार व्यंग्य रचनाएँ
हास्य व्यंग्य में-
औरतें कुछ परिभाषाएँ
कारनामे
चार फुलझड़ियाँ
चिकने घड़े
तीन हंसिकाएँ
प्रश्नवाचक चिह्व
प्रवृत्ति
प्रेम व्यथा
फ्रंट पेज पर
बस चल रही है
बीमारी
महान भारत
राजनीति
रावण के राज में
वायदों की छुरी
संयुक्त परिवार
संसद
साइज़
|
|
फ्रंटपेज पर
आतंकवादी आए
घबराये-से
सब चिल्लाए,
अचानक बम
विस्फोट
गरीबों पर चोंट,
सब दुम दबाकर
भागे,
नेताजी सबसे
आगे,
जलते अंगारों पे
रोटियाँ सेंकने लगे
हालातों को
शिकारी निगाहों से
देखने लगे,
दूसरे ही दिन
मखमली सेज पर थे,
घड़ियाली आँसू
फ्रंट पेज पर थे।
|