अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में तेजेंद्र शर्मा की रचनाएँ—

नई रचनाएँ-
ठोस सन्नाटा
नफ़रत का बीज बोया

मज़ा मुख्यधारा का
मैल
शीशे के बने लोग

अंजुमन में--
इस उमर में दोस्तों
कैसे कह दूँ
ज़िन्दगी को मज़ाक में लेकर

तो लिखा जाता है
मेरी मजबूर सी यादों को

मैं जानता था

कविताओं में--
आदमी की ज़ात बने
पुतला ग़लतियों का
प्रजा झुलसती है
मकड़ी बुन रही है जाल
शैरी ब्लेयर
हिंदी की दूकानें 

संकलन में—
दिये जलाओ–कहाँ हैं राम

 

प्रजा झुलसती है

महान कवि की महान रचना!
महान रचना का कुंभीपाक नरक!
कुंभीपाक नरक की अदृश्य अग्नि!
अदृश्य अग्नि में जलता शैतान!
तन कर खड़ा हुआ,
देखा आकाश को भृकुटि तान,
चेहरे पर ओज, दिल में जज़बात
परमात्मा से कही, यूँ
अपने दिल की बात
"स्वर्ग की चाकरी से, नरक का राज्य
बेहतर है!"
सुनते ही शैतान के यह वचन
उठ खड़े हुए वो हज़ारों तन
जो स्वर्ग से गिर
नरक की अदृश्य आग में
झुलस रहे थे,
अपने नायक की आवाज में
आवाज मिला चिल्लाए
बेहतर है! बेहतर है!
परमात्मा तक आश्चर्यचकित
उनके रहते, महाकवि ने
कैसा नायक गढ़ लिया!
परमात्मा मुस्कुराए! शैतान मुस्कुराया!
हर कोई हैरान! सभी थे परेशान!
परमात्मा और शैतान, एक साथ
कैसे मुस्कुराए!
कवि की दृष्टि धुँधलाई थी
वह न देख पाया, न समझ पाया
परमात्मा और शैतान के चेहरे
आपस में गड्डमगड्ड हो गए!
स्वर्ग का राज्य परमात्मा का है
नरक का राजा है, शैतान
अपने अपने राज्यों में
दोनों ही महान्!
किन्तु उनकी प्रजा का क्या!
प्रजा चाहे स्वर्ग की हो
या फिर नरक की
प्रजा तो प्रजा ही है!
उसे तो पिसना है, जलना है
झुलसना है, मरना है!
उसकी समस्याएँ नितांत अपनी हैं
उनका पता न भगवान को है
और न शैतान को!

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter