|
पत्थर
वो पत्थर जो हमने
राह चलते बाग से, धरती से, उठाए,
जिन्हें हमने चुना,
आपस में मिलाया, बदला,
चमकाया, और सम्हाला
वे अलग अलग रंग, शक्ल,
छुअन और सपनों के थे।
जिन रत्नों के खज़ानों को
हमारी बोझिल जेबों ने ढोया,
माँ की डाँट के बावजूद,
वे सब समा गए
टाउन सेन्टर के कंकरीट में।
और जहाँ हम चपटेवालों को
सात, आठ, ग्यारह, टिप्पे खिलाते
तालाब में फेंकते थे,
वहाँ है एक विशालकाय
काँच और एल्युमिनियम का
सिटीप्लाज़ा,
शहर का सबसे ऊँचा प्रतीक |