पेट भरते हैं पेट भरते हैं दाल-रोटी से।
दिन गुज़रते हैं दाल-रोटी से।
दाल- रोटी न हो तो जग सूना,
जीते-मरते हैं दाल-रोटी से।
इतने हथियार, इतने बम-गोले!
कितना डरते हैं दाल-रोटी से!
कैसे अचरज की बात है यारो!
लोग मरते हैं दाल-रोटी से।
जो न सदियों में हो सका, पल में
कर गुज़रते हैं दाल-रोटी से।
लोग दीवाने हो गए हैं नदीम,
खेल करते हैं दाल-रोटी से।
१८ अगस्त २००८
|