अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में प्रवीण पंडित की रचनाएँ

अंजुमन में-
खुशबू
मीलों मीलों
शुरुआत
सौगात

गीतों में—
एक बार बोलो
कहाँ पर सोया संवेदन

काला कूट धुआँ
मौन हुए अनुबंध

कहाँ पर सोया संवेदन

चौबारे पर चाटुकारिता, गर्त मे अपनापन
कहाँ पर सोया संवेदन

झपट ले गया बाज़
चूनरी, भीड़ भरे बाज़ार,
दंभी लंपट पैसे वाला
हो जैसे बटमार,
तिल जितनी भी ओट
मिली ना, नवयौवन सहमा
मूक-बधिर मानवता
लूले लंगड़ों की भरमार,
संबंधों के सूनेपन का, मचा हुआ क्रंदन
कहाँ पर सोया संवेदन

बनी देह व्यभिचारिण
ऐसी, ममता लील गयी,
स्पंदन मृत हुआ
धूप हो गीली सील गयी,
आँचल का ललना
कूड़े मे खोज रहा स्तन,
अंतर्द्वंद्व सहम गये
घटना अंतस छील गयी,
जड़ की है मनमानी ऐसी, मूक हुआ चेतन
कहाँ पर सोया संवेदन

माथे की हर झुर्री सिसकी
रोया बहुत बुढापा,
कौन करेगा लाड़-चिरौरी
मन पत्ते सा काँपा,
सारी उम्र संजोयी जिनसे
आशायें उम्मीदें
चौखट बैठी पीठ फेरकर
दे अब कौन दिलासा,
धीरज कौन रखाएगा अब, छूटा अवलंबन
कहाँ पर सोया संवेदन

११ अक्तूबर २०१०

 

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter