पवन प्रताप
सिंह पवन
जन्म- ०१
अगस्त १९९३ को मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिला, ग्राम सौन्हर
में!
शिक्षा- छात्र स्नातक, ITI (कंप्यूटर आपरेटर एवं
प्रोग्रामिंग सहायक)
कार्यक्षेत्र:-
हिन्दी काव्य लेखन में विशेष रुचि, शासकीय सैटेलाइट शाला
रामनगर में 'अतिथि प्रवक्ता' पद पर कार्य किया।
प्रकाशित कृतियाँ-
हिन्दी कि विभिन्न विधाओं में रचनाएँ, कुछ पत्र-पत्रिकाओं
एवं वेब पर प्रकाशित।
ई मेल -
pawanbaish8@gmail.com
|
|
अनुभूति में
पवन प्रताप सिंह पवन
की रचनाएँ-
नयी
रचनाओं में-
अंतर्मन का हर्ष
धूप सुहानी सी
नौ सौ चूहे मार
वेदनाओं से भरा मन
हाँ विरोध मुक्तक
में-
पाँच मुक्तक गीतों में-
घर आ जा
तस्वीर गाँव की
पहाड़
बचपन
ये पगडंडियाँ
कहमुकरी में-
बीती
यों ही जाए रैना
संकलनों में-
नयनन में नंदलाल-
शब्द शब्द वंशी
पिता की तस्वीर-
पिता जी
पात पीपल का-
पथ निहारता रहता पीपल
फूल कनेर के-
डाल डाल पर
मातृभाषा के प्रति-
वतन की शान हिंदी
वर्षा मंगल-
नीरद डोल रहे
वर्षा मंगल-
वर्षा आई |