डॉ. जयजयराम आनंद
जन्म: १
अप्रेल १९३४, ग्राम-नगला सेवा (लायकपुर), पो. परोंखा जिला
मैनपुरी (उत्तर प्रदेश) , भारत
शिक्षा:
एम.ए., एम.एड.विशारद, साहित्यरत्न, पी-एच.डी.।
सम्प्रति: लेखन-कविता /दोहा /लेख /कहानी/ समीक्षा
/यात्रावृतआदि
प्रकाशित
कृतियाँ: पद्य- घर घर में वसंत, घर के अन्दर घर, बूँद बूँद
आनंद (दोहा संग्रह), अमरीका में आनंद (दोहा संग्रह), गद्य
शिक्षा: बुनियादी शिक्षा मेँ समवायी पद्धती, विश्व के महान
शिक्षा शास्त्री, शिक्षा, सामाजिक एवं आर्थिकसंरचना और भारत की
सस्कृति के तत्व आदिकाल से १९५८ तक, बाल समस्याएँ आदि। अनुवादित
:प्राथमिक शालाओं में प्रयोग एवं प्रयोजनाएँ, प्राथमिक शिक्षा
में क्रीडात्मक क्रियाकलाप, गोवा वासियों का अमान्वीकरण, शिक्षक
के विशेष गुण, कक्षा में उत्तरदायित्व एवं बिना उत्तरदायित्व के
समाजमितीय स्तर। अनेक साहित्यिक एवं सामाजिक संस्थाओं से
सम्मानित।
संप्रति-
उप शिक्षा संचालक/प्रोफेसर-सेवा निवृत
ईमेल-
jjranand1934@rediffmail.com
|
|
अनुभूति में
डॉ. जयजयराम आनंद की रचनाएँ-
नए मुक्तक-
शीत लहर
दोहों में-
ताल ताल तट पर जमे
प्रदूषण और वैश्विक ताप
सन्नाटे में गाँव
गीतों में-
अम्मा बापू का ऋण
आम नीम की छाँव
आँखों में तिरता है गाँव
केवल कोरे कागज़ रंगना
बहुत दिनों से
भूल गए हम गाँव
मेरे गीत
शहर में
अम्मा
सुख दुख
इस जीवन में
|