अनुभूति में
रचना श्रीवास्तव की रचनाएँ-
नई क्षणिकाओं में-
आँखों की गलियों में
क्षणिकाओं में-
सात क्षणिकाएँ
नई रचनाएँ-
अभिलाषा
इस ठंड में
तीन क्षणिकाएँ
तुम लौट आना
प्यार में डूबे शब्द
बेटियाँ
छंद मुक्त में-
आओ अब लौट चलें
उजाले की किरण
तमसो मा
बेटी होने की खुशी
रोज़ एक कहानी
|
|
आँखों की गलियों में
आँखों की गलियों में
आवारा भटकती
मेरी ख़्वाहिशें
अपने पूरे होने की उम्मीद में
बूढी हो गयीं
-०-
दुःख को
पलकों के बाहर बिठा
मैने कुण्डी लगा दी
पर न जाने कैसे
वो अन्दर आ गया
और मेरी आँख
आँसुओं से भर गयी
-0-
चलो सपनो के कुछ बीज
उधर लाएँ
बो दें उन्हें क्यारी बनाके
ताकि लहलहा सके
सपनों की फसल
इन बंजर आँखों में
-०-
एक आँसू
पलकों की झालर पकड़
न जाने कबसे बैठा है गुमसुम
पर गालों पर लुढ़कने से
इंकार करता है
-0-
प्रेम का पंक्षी
घायल था कब से
न तुम जाने
न हमने समझा
उसने दम तोड़
-0-
दूरी लम्हों की
अच्छी होती है पर
समेट लेना
इससे पहले कि
सदियों में बदले
९
जून २०१४
|