अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में डॉ. कुमार हेमंत की रचनाएँ-

नई रचनाएँ-
उनकी दुनिया
गौरैया से
जागो लड़कियों
तितलियाँ

नींद

छंदमुक्त में-
सांताक्लाज़ से
इन्तजार
कटघरे के भीतर
कहाँ खो गया बचपन
कहाँ हो डैडी
चिड़िया
नियति
मासूम लड़की
वजूद की तलाश

 

तितलियाँ

बड़े सबेरे
आँख खुलते ही
मेरे कमरे की
खिड़की से बाहर दिखने
लगता है नन्हीं नन्हीं
कोमल पंखों वाली
रंग बिरंगी तितलियों का
हुजूम।
नीले पीले हरे लाल रंगों
वाले युनिफार्म
कन्धों पर टँगे कुछ हल्के
कुछ भारी थैलों में बन्द
ऊँची उड़ान भरने के सपने
आँखों में फूलों की
रंगीन घाटियों की तलाश
चेहरों पर कुछ कर गुजरने की तमन्ना
और अटूट आत्मविश्वास भी
बढ़ाता है इन कोमल तितलियों
का सौन्दर्य।
सुबह की नर्म धूप के
फाहों के बीच से
देखते हुये इन नन्हीं सुंदर
तितलियों को
मन में पैठ जाता है एक
डर अनजाना सा
कभी कभी
कहीं कोई गिरगिट बिसखोपड़ों
या फिर शिकारी पक्षियों का
निरंकुश झुंड घात न लगाये हो
इन मासूम कोमल तितलियों के लिये।
उनके सारे कोमल
सुन्दर प्यारे सपनों और भावनाओं
दूर असीमित नीले आकाश में
उड़ने की तमन्ना को
कुचल देने को आतुर
तीक्ष्ण पैनी खुरदुरी
लपलपाती जीभ
लाल जलती हुयी आँखों वाले
खतरनाक
बिसखोपड़ों और गिरगिटों का झुंड।
पर इन तितलियों की
आँखों में चस्पा
एक पूर्ण आत्मविश्वास की झलक
मात्र करती है आश्वस्त
कि
अब पैने कर लिये हैं
इन मासूमों ने भी
अपने नन्हें कोमल पैरों को
और जहरीले पौधों से उधार लेकर
अपने रंगीन पंखों को
बना लिया है जहरीला और तीक्ष्ण
जिनका स्पर्श मात्र
कर देगा नेस्तनाबूद
इन खतरनाक
जीभ लपलपाते गिरगिटों के झुंड को।
इसी लिये
सिर्फ इसीलिये तो
अपनी बालकनी में शान्त बैठा हुआ मैं
इन कोमल तितलियों की ऊँची उड़ान
को निहार रहा अपलक अपलक ।

३ अगस्त २०१५

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter