|
दिल है तारा
दिल है तारा रहे जहाँ चमके
टूट जाए तो आसमाँ चमके
है मुहब्बत भी जुगनुओं जैसी
जैसे जैसे हो ये जवाँ, चमके
क्या वो आया मेरे मुहल्ले में
आजकल क्यों मेरा मकाँ चमके
जब भी उसका ये जिक्र करते हैं
होंठ चमकें मेरी जुबाँ चमके
वो शरारे थे या के लब मौला
छू गए तन जहाँ जहाँ, चमके
ख्वाब ने दूर से उसे देखा
रात भर मेरे जिस्मोजाँ चमके
ज्यों ही चर्चा शुरू हुई उसकी
बेनिशाँ थी जो दास्ताँ, चमके
एक बिजली थी, मुझको झुलसाकर
कौन जाने वो अब कहाँ चमके
१६ मार्च २०१५
|