अनुभूति में
राम
शिरोमणि पाठक
की रचनाएँ-
नयी रचनाओं में-
इक ऐसा भी घर बनवाना
इस कदर दोस्तों
ऐसे भी हक अदा करो
गर मैं तेरा हिस्सा हूँ
मैं अपने ही साथ रहूँगा
लाचार हो क्या
अंजुमन में-
अपना फर्ज
ऐसा मंजर देखा
कभी सस्ता कभी महँगा
फिर से वही कहानी
सच
क्षणिकाओं में-
रामशिरोमणि पाठक की क्षणिकाएँ
संकलन में-
पिता की तस्वीर-
बाबा कहते थे
ममतामयी-
माँ की ममता
मेरा भारत- सपूत देश के
रक्षाबंधन-
नेह भरा उपहार
शुभ दीपावली-
उजियारे की धूम है
सूरज-
मेरे घर भी आए दिनकर
नैनों में नंदलाल-
झूला झूले राधिका |
|
अपना फ़र्ज़
अपना फ़र्ज़ निभाने दे
फिर से वही बहाने दे
तेरा भी हो जाऊँगा
खुद का तो हो जाने दे
गैरों के घर खूब रहा
अपने घर भी आने दे
मूर्ख दोस्त से अच्छा है
दुश्मन मगर सयाने दे
कागज़ की फिर नाव बनें
बचपन वही पुराने दे
१ नवंबर २०१६ |