अनुभूति में
कृष्ण कुमार
यादव की रचनाएँ
नई कविताएँ-
बचपन
माँ का पत्र
संबंध
कविताओं में-
वातायन
खामोशी
घड़ियाँ
तुम्हें जीता हूँ
परी
मरा हुआ बच्चा |
|
परी
बचपन में
माँ रख देती थी चॉकलेट
तकिये के नीचे
कितना खुश होता
सुबह-सुबह चॉकलेट देखकर।
माँ बताया करती
जो बच्चे अच्छे काम
करते हैं
उनके सपनों में परी आती
और देकर चली जाती चॉकलेट।
मुझे क्या पता था
वो परी कोई और नहीं
माँ ही थी।
२१ अप्रैल २००८
|