अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में रविशंकर मिश्र 'रवि' की रचनाएँ -

नई रचनाओं में-
कैसे पाए स्नेह
खिला न कोई फूल
देश रसोई
वही गाँव है
सन्दर्भों से कटकर

गीतों में-
ऊपर हम कैसे उठें
जैसे ही ठंड बढ़ी
दुख हैं पर
धीरे-धीरे गुन शऊर का
बिटिया के जन्म पर
मुस्कुराकर चाय का कप
सौ सौ कुंठाओं में
 

 

धीरे–धीरे गुन-शऊर का

धीरे–धीरे
गुन-शऊर का राज़ रहा है खुल
बाँध रहा घर नयी बहू की तारीफों के पुल

जगर–मगर-सा
घर करता है, दप–दप दमके आँगन
छन–छन चूड़ी छनके, छनके पायल रुनझुन
घर आँगन में चहका करती
जैसे हो बुलबुल

झटपट आटा
गूँथ पूरियाँ तलती नरम–नरम
खाना बने कि सब जन उँगली चाटें छोड़ शरम
ननद बताती सबसे कैसे
चलती है करछुल

पाँव महावर
हाथों मेंहदी, माथे पर है बिन्दिया
गौने आते उड़ा गयी है दो नैनों की निन्दिया
इक मन जब तब करता रहता
है कुलबुल–कुलबुल

सुन्दर है
सुशील तो है ही मीठी कितनी बोली
पढ़ी–लिखी गृहकार्यदक्ष है पर मन की है भोली
नयी बहू को मिलना ही है
नम्बर सौ में फुल

२१ जनवरी २०१३

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter