अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में नीरजा द्विवेदी  की रचनाएँ-

गीतों में-
उठो पथिक
ऐ मेरे प्राण बता
तार हिय के छेड़ो न तुम
निशा आगमन
बलिदानी आत्माओं की पीड़ा
विरहिन लगती प्रकृति प्रिया
हे सखि
 

  उठो पथिक

माझी छोड़ गया मझधार,
नैया भटक रही जलधारा।
उठो पथिक पतवार थामकर
बनो स्वयं अवलंब सहारा।

दिनकर के छुप जाने पर,
घिर आता जब घना अंधेरा।
निशानाथ तब आगे बढकर,
हर लेता है तिमिर घनेरा।

निशानाथ के थक जाने पर,
ज्योति दिखाता नन्हा तारा।
अपने कंधों पर बोझ उठाकर,
दूर भगाता तम अंधियारा।

दीपक भी तब ज्योति जलाकर,
आलोकित करता जग सारा।
अपने तन की आहुति देकर,
बन जाता तारों का सहारा।

माझी गया जो साथ छोडकर,
आ न सकेगा अब दोबारा।
रुदन करो न बिलख बिलख कर,
व्यर्थ करो न जीवन सारा।

अपनी पीडायें सभी भुलाकर,
दुखियों का तुम बनो सहारा।
परहित चिन्तन लक्ष्य बनाकर,
जीवन तुम जी लो दोबारा।

उठो गगन में दूर निहारो,
टिमटिम करता पहला तारा।
भटके राही को राह दिखाने,
जलता पथ में दीपक प्यारा।

उठो पथिक पतवार थामकर,
बनो स्वयं तुम अपना सहारा।
भटकी नैया पार लगाकर,
खोजो कोई नया किनारा।

२ फरवरी २००९

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter