अनुभूति में
मधु शुक्ला की रचनाएँ-
अंजुमन में-
एक तरफ
गजल कहूँ
झील नदिया खेत जंगल
बहुत मुश्किल
सोचती चिड़िया
छंदमुक्त में-
अनछुआ ही रहा
जाने कहाँ छिप गयी वो
पानी की जंग
मेरे इर्दगिर्द मेरे आसपास
यादों की चील
|
|
मेरे इर्द- गिर्द,
मेरे आस-पास
तन्हाइयों के सादे सपाट कागज पर
उभरते तुम्हारी स्मृतियों के हस्ताक्षर
प्रमाणित कर देते हैं, तुम्हारे होने का अहसास
मेरे इर्द- गिर्द, मेरे आस - पास।
सन्नाटों की गोद में पनपता
तुम्हारा वजूद
लेने लगता है आकार
होने लगते हैं तार- तार
सारे आवरण
छटने लगती है धुंध परत- दर - परत
स्पष्ट होने लगता है मन का आकाश।
जकड़ने लगता है चेतना को
अपनी गिरफ्त में
कदम- दर-कदम फैलता
तुम्हारा विस्तार
शून्य में होता साकार
मौन की दहलीज में
दस्तक देती तुम्हारी आहट
झंकृत कर देती है रह - रह कर
तुम्हारे स्पर्श का आभास।
समय की चादर सरका कर
झाँकता अतीत
करवटें लेने लगती हैं सोयी इच्छायें
जीवन्त हो उठता है सबकुछ
एका-एक
ज्यों का त्यों, वैसे का वैसा
हो जाते हैं निरर्थक
तुम्हें भूलने के सारे प्रयास।
मेरे इर्द- गिर्द, मेरे आस पास
तुम्हारे होने का अहसास।
१ जून २०२२ |