अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में मधु शुक्ला की रचनाएँ-

अंजुमन में-
एक तरफ
गजल कहूँ
झील नदिया खेत जंगल
बहुत मुश्किल
सोचती चिड़िया

छंदमुक्त में-
अनछुआ ही रहा
जाने कहाँ छिप गयी वो
पानी की जंग
मेरे इर्दगिर्द मेरे आसपास
यादों की चील

 

  मेरे इर्द- गिर्द, मेरे आस-पास

तन्हाइयों के सादे सपाट कागज पर
उभरते तुम्हारी स्मृतियों के हस्ताक्षर
प्रमाणित कर देते हैं, तुम्हारे होने का अहसास
मेरे इर्द- गिर्द, मेरे आस - पास।

सन्नाटों की गोद में पनपता
तुम्हारा वजूद
लेने लगता है आकार
होने लगते हैं तार- तार
सारे आवरण
छटने लगती है धुंध परत- दर - परत
स्पष्ट होने लगता है मन का आकाश।

जकड़ने लगता है चेतना को
अपनी गिरफ्त में
कदम- दर-कदम फैलता
तुम्हारा विस्तार
शून्य में होता साकार
मौन की दहलीज में
दस्तक देती तुम्हारी आहट
झंकृत कर देती है रह - रह कर
तुम्हारे स्पर्श का आभास।

समय की चादर सरका कर
झाँकता अतीत
करवटें लेने लगती हैं सोयी इच्छायें
जीवन्त हो उठता है सबकुछ
एका-एक
ज्यों का त्यों, वैसे का वैसा
हो जाते हैं निरर्थक
तुम्हें भूलने के सारे प्रयास।
मेरे इर्द- गिर्द, मेरे आस पास
तुम्हारे होने का अहसास।

१ जून २०२२

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter