मैके की याद
भाभी तेरी ननद दुलारी
भूली यहाँ चौकड़ी सारी।
सास अभी से कहे निपूती
ननद कह रही कामचोर है।
वे कहते हैं उठ, जा, जल्दी
आँगन में हो गई, भोर है।
देवर माँगे भरे पराठे
ससुर कहें पूड़ी तरकारी।
याद बहुत आता हैं भाभी
'रानी का पनघट पर रोना'।
'चिड़ियों का हौसला बंधाना।
'चलनी में पानी का ढोना।'
माँ से मेरे दुःख मत कहना
सुनकर रोएगी बेचारी।
बाबू से कहना मझली तो
उनके हाथों फूल-पान है।
पायल बजती ही रहती है,
ऊपर-नीचे का मकान है।
आँसूँ पी, भइया से कहना
'राज कर रही' बहिन तुम्हारी।
१८ अगस्त २००८
|