आनंद शर्मा
जन्मः
१२ अगस्त, १९३७ बुलन्दशहर (उत्तर प्रदेश)
प्रकाशनः प्रतिष्ठित साहित्यिक
पत्र-पत्रिकाओं में रचनाएँ प्रकाशित, गीत
संकलन प्रकाशनाधीन।
देहावसानः ९ मई, २००७
आनन्दशर्मा एक ऐसे अन्तर्मुखी
रचनाकार हैं, जिनके गीतों में उनका समकालीन दौर पूरी सघनता से
मुखर हुआ है। अनुभूतियों को सटीक भाषा
में व्यक्त करने की उनकी क्षमता अदभुत है।
उन्होंने बहुत अधिक नहीं लिखा हैं, कारण उनकी सोच इतनी स्पष्ट है
कि एक विचार या अनिभूति को व्यक्त करने के लिए
उन्होंने दस-बीस गीत नहीं लिखे। उन्होंने
उसे पूर्णता के साथ एक ही गीत में व्यक्त किया है।
उनकी रचनात्मक क्षमता और प्रगाढ़ संवेदनशीलता के कारण ही यह
सम्भव है कि विचारों में सघनता के पश्चात भी उनमें उलझाव नहीं है।
उनके गीतों का कथ्य समकालीन होकर भी सर्वकालीन लगता है।
|