अनुभूति में
सुमित्रानंदन पंत की अन्य कविताएँ
अन्य छंदों में-
नहान
गंगा
द्रुत झरो
जगत के जीर्ण पत्र
मैं नहीं चाहता चिर सुख
गीतों में-
तप रे मधुर मधुर मन
भारतमाता
ग्रामवासिनी
मोह
मौन निमंत्रण
बाँध दिए क्यों प्राण
छंदमुक्त में-
पाषाण खंड
जीना अपने ही में
संकलन में-
वसंती हवा- वसंत
वर्षा मंगल -
पर्वत प्रदेश में पावस
मेरा भारत- १५ अगस्त १९४७
ज्योति पर्व- बाल प्रश्न
तुम्हें नमन- बापू के प्रति
|
|
मैं नहीं चाहता चिर सुख
मैं नहीं चाहता चिर दुख,
सुख दुख की खेल मिचौनी
खोले जीवन अपना मुख!
सुख-दुख के मधुर मिलन से
यह जीवन हो परिपूरण,
फिर घन में ओझल हो शशि,
फिर शशि से ओझल हो घन!
जग पीड़ित है अति दुख से
जग पीड़ित रे अति सुख से,
मानव जग में बँट जाएँ
दुख सुख से औ' सुख दुख से!
अविरत दुख है उत्पीड़न,
अविरत सुख भी उत्पीड़न,
दुख-सुख की निशा-दिवा में,
सोता-जगता जग-जीवन।
यह साँझ-उषा का आँगन,
आलिंगन विरह-मिलन का;
चिर हास-अश्रुमय आनन
रे इस मानव-जीवन का!
|