अनुभूति में
डा. सुदर्शन प्रियदर्शिनी
की रचनाएँ-
नई रचनाओं में-
अनन्त
अहंकार
चाँद
जनम जनम
देहरी
धीरे धीरे
भटकन
भय
छंदमुक्त में -
दो होली कविताएँ
गिलहरी
ज़हर
द्वंद्व
निचोड़
सल्तनत
|
|
निचोड़
रख दिए थे
मैंने सारे निचोड़
ताक पर संभाल कर
समझा था
यही निचोड़ हैं
ये ही सत्य हैं
यही अन्विति है।
पर लगता है
वे कच्चे अनुभव थे
ज़िंदगी के सीने से उलीचे गए
आज के सच्च
उन काग़जी सच्चाइयों को
सरे आम निगले जा रहे हैं।
१६ दिसंबर २००५ |