अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में महावीर शर्मा की रचनाएँ-

नई ग़ज़लें-
अदा देखो
जब वतन छोड़ा
दिल की ग़म से दोस्ती
भूलकर ना भूल पाए
सोगवारों में
 

अंजुमन में-
अधूरी हसरतें
ग़ज़ल
ज़िन्दगी से दूर
पर्दा हटाया ही कहाँ है?
प्रेम डगर
बुढ़ापा
ये ख़ास दिन

कविताओं में-
दो मौन

संकलन में-
दिये जलाओ- दीप जलते रहे
चराग आँधियों में
मौसम-भावनाओं के मौसम
फागुन के रंग-होली का संदेशा
 

 

ग़ज़ल

सोचा था बयाबान में, इक आशियाँ बनाएँ हम
पीछा ना छोड़ा, आ गईं ये अपनी ही परछाइयाँ।

गुलशन से की थी दोस्ती, पर ख़ार दामन में मिले
हर कदम पर अनगिनत मिलती रही रूसवाइयाँ।

गुलशन से ये दिल भर गया, सहरा का आँचल मिल गया
मैं हूँ, तुम हो और बस अपनी ही परछाइयाँ।

आज़मा न हमको सूरज, धूप के शोले बरसा कर
ढल जाएगा तू देख कर, इश्क की गरमाइयाँ।

"अपनों" ही से इस क़दर सदमे उठाए उम्र भर
रास है वीराना ये, बस तुम हो और तनहाइयाँ।

कहने को हैं वो हमसुखन, नश्तर चुभोने के लिए
दर बदर फिरते रहे, है उनकी मेहरबानियाँ।

मौत जब टकराएगी, होगा न पंडित मौलवी
रो कर कहेगी "अलविदा", मिटती हुई परछाइयाँ।

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter