अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में लाल जी वर्मा की रचनाएँ-

छंदमुक्त में
अकेला
उत्तिष्ठ भारत
मुझमें हुँकार भर दो
मेरे हमसफ़र
चार छोटी कविताएँ
समय चल पड़ा
सुनोगी
क्षणिकाएँ
मुक्तक

 

 

मुझमें हुँकार भर दो

सागर की लहरों से नहलाया गया
शंख हूँ मैं
होंठ लगा मुझमें हुँकार भर दो।
मैं कृष्ण का पांचजन्य हूँ
मानवता भूल बैठी जिसे
अब भी कुरुक्षेत्र की माटी में
पड़ा हूँ प्रतीक्षा में
उन होठों के
जो मुझमें हुँकार भर सकें
मेरी गूँज अब भी
वायु–तरंगों पर विचलित
प्रतीक्षा में हैं उन कानों की
जो मनन कर मेरी आवाज़ ग्रहण कर सकें
सागर की लहरों से
नहलाया गया शंख हूँ मैं
होंठ लगा मुझमें हुँकार भर दो।
तुम भूल गए हो वीर–गाथाएँ
जो बचपन में सुनी थीं,
कुछ माता–पिता से
कुछ प्राइमरी स्कूल के अध्यापक से
तुम्हारे कंठ में जड़ता आ गई है
गूँगा नहीं हो कर भी
गूँगे बनकर रह गए हो
मैं तुम्हें फिर से
सुनाऊँगा वीर–गाथाएँ
रानी झाँसी की, प्रताप की
शेरशाह और रणजीत सिंह की
सुनाऊँगा वीर–गाथाएँ सोमनाथ शर्मा की,
अब्दुल हमीद और अल्बर्ट एक्का की
जो मातृभूमि की वेदी पर
अपने शीश चढ़ा अमर हो गए
मेरे कंठ में वाणी फूँको
सागर की लहरों से नहलाया गया
शंख हूँ मैं
होंठ लगा मुझमें हुँकार भर दो।

२४ जनवरी २००६

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter