अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में हिम्मत मेहता की
रचनाएँ—

हास्य व्यंग्य में—
चाय का निमंत्रण

छंदमुक्त में—
असमंजस क्यों
कितना सुंदर है यह क्षण
कुछ बातें कही नहीं जातीं
तुमसे क्या माँगूँ भगवान
बात एक छोटी सी
भगवान से वार्तालाप
मन में
मेरा संशय

संकलन में-
दिये जलाओ- दूसरा दीपक

 

कुछ बातें कही नहीं जाती

जब तुम अपने प्रियतम के
छूने से घायल हो जाती हो
उसके बारे में सोच सोच
ज्यों सपनों में खो जाती हो
उसके चुंबन की चाहत में
तुम चुपके से मुस्काती हो
उसके जाने के पल से तुम
यों भीतर से घबराती हो
मन मुदित प्रफुल्लित हो जाता
तब तुमको कैसा लगता है
कह डालूँ प्रियतम से मैं सब
तब तुमको ऐसा लगता है
क्या फूल कभी कहता है कैसे
पुरवाइया के झोंके में जब
झुक साथी की पंखुड़ियाँ में
वह चुपके से छू जाता है
तब उसको कैसा लगता है?
क्या लहर कभी कहती है कैसे
चंद्र किरण की क्रीड़ा से
झिलमिल उसका अंतर्मन
जब उथल पुथल हो जाता है
तब उसको कैसा लगता है?
क्या भ्रमर कभी कहता है कैसे
जब पराग के मधु से वह
पागल हो चहुँ और वहीं
निर्वश सा मंडराता है
तब उसको कैसा लगता है?
क्या वृक्ष कभी कहता है कैसे
मधुर हवा का झोंका जब
हर एक पत्ते के आँचल से
संगीत मधुर उभराता है
तब उसको कैसा लगता है?
फूल भ्रमर या वृक्ष लहर
बस मन ही मन है भरमाते
कहने की कहाँ ज़रूरत है
कुछ बातें कही नहीं जाती।

१ दिसंबर २००४

 

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter