अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में हिम्मत मेहता की
रचनाएँ—

हास्य व्यंग्य में—
चाय का निमंत्रण

छंदमुक्त में—
असमंजस क्यों
कितना सुंदर है यह क्षण
कुछ बातें कही नहीं जातीं
तुमसे क्या माँगूँ भगवान
बात एक छोटी सी
भगवान से वार्तालाप
मन में
मेरा संशय

संकलन में-
दिये जलाओ- दूसरा दीपक

 

चाय का निमंत्रण

नीरज जी सुन कर आपकी चाय की कथा
मन में छाई है गहरी व्यथा
दोस्त ऐसे भी क्या काम के
जो चाय न पिला सकें बिना दाम के
छोड़िए उन पुराने दोस्तों को
और भाभियों को भूल जाइए,
बेफिक्र होकर आप
हमारे यहाँ चाय पीने आइए
सर्दी की गुनगुनी धूप में
बाल्कनी में बैठ प्याला हाथ में
हिंदी अंग्रेज़ी अख़बार
पढ़ डालना एक साथ में
बस अड़चन है एक छोटी सी
भाभी आपकी है मायके
नाश्ता बनाना मुझको आता नहीं
क्या आप बना सकते हैं साथ साथ चाय के?
और जब बन रहा हो नाश्ता
खड़ा रहने से क्या फायदा?
छोंक डाल देना एक दाल का
और लगा देना थोड़ा आटा बकायदा
अरे हाँ सब्ज़ी तो भूल ही गया
खुशबू खो चुका है फूलों का पराग,
रास्ते में बस लगेगा एक मिनट
ख़रीद लाना गोभी, फूल और साग
और फिक्र ना करना पैसे की ज़रा
अपना तो बना है नाता लंबे अरसे का
बस रखते जाना हिसाब
छोटे मोटे सब कर्जे का
हाँ याद आई एक और बात
बैठने से पहले ज़रा फेर देना एक हाथ
बाल्कनी में सड़क की धूल है भरपूर
झाडू चला देना ज़रा वहाँ
और फिर कमरे का भी साथ साथ
सुंदर सी टेबल लगा लेना अपने से
टीकोज़ी, मिल्क और शुगर पॉट
तब तक मैं नहा कर आ ही जाऊँगा
फिर देखना कैसे हैं अपने ठाट बाट
अच्छा अब जल्दी में हूँ
सान्निध्य के लिए बहुत बहुत धन्यवाद,
दो तीन रोज़ बाद आ जाना ज़रूर
चाय पिएँगे बैठ कर साथ साथ।

२४ जनवरी २००५

 

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter