अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में हंसराज सिंह वर्मा 'कल्पहंस' की रचनाएँ—

छंदमुक्त में—
आजादी
बचपन की गुहार
नव–वर्ष
मुठ्ठी भर मिट्टी
होली की कामना
शहर और आदमी
सिंधु पार
 

 

शहर और आदमी
ऐ बसने वालों मुझमें
क्यों तुम मुस्कराते नहीं हो
लेकर सब साज़ ज़िंदगी के
गीत खुशी के गाते नहीं हो

मयस्सर तुम्हें जब
आराइस के सब सामान
फिर क्यों सहमी–सी, उखड़ी–उखड़ी
आह भरी यह तान।

सुरों पर क्यों तेरे उदासी
हर खुशी जब तेरी दासी
ऐ बाशिंदे मेरे कुछ तो बता
रूह की सिहरन तनिक तो मिटा।

कैसे खेलेगी अधरों पे मुस्कान
जब धुंए, मवाद और जलन से
घुटती, तड़पती, कसकती हो जान।

अजगरों ने समेटा सब संगीतोसाज़
मिले हमें टूटे घूंघरू, बिख़रती आवाज़
कहते हो जन्नत जिसे मयखाने शैतानों के
हवस, लालच, ग़रूर के जामों से छलकते
मंहगे, दिखावटी, क्षणभंगुर पैमानों के।

खपरैलों का ये समंदर
तो बस फाके किया करता है
मुंह का निवाला भी
महलों की भूख को दिया करता है।

तू शमशान, ये कंगूरे डोम तेरे
मरती आत्माएँ, सजती चिताएँ
जलता है इंसान शाम–सवेरे।
गीत ज़िंदगी का
मुरदों के कंठ से सुहाता नहीं है
साज़ लेकर टूटे हुए
साजिंदा राग कोई उठाता नहीं है।

१ मार्च २००५

 

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter