अनुभूति में
बिंदु भट्ट की रचनाएँ
नई रचनाएँ
अकस्मात
चित्र
तीन छोटी कविताएँ-
दिशा मौत हृदय-दर्पण
समर्पित
कविताओं में
खुद को परखना
जीना टुकड़े टुकड़े
दो छोटी कविताएँ
भोले चेहरे
मैं
वसंत
शब्द |
|
वसंत
सोचा था
लिखूँगी
गीत एक वसंत का
कोयल की कूक का
भँवरे की गुंजन का
लहराते वृक्षों का
झूमते फूलों का
कान्ह की बाँसुरी का
राधे की पिचकारी का
और
कलम जो उठाई
दीख गया सामने
कंकाल एक भूख का
अब कहो
क्या लिखूँ
गीत एक वसंत का?
24 अगस्त 2007
|