अनुभूति में
बिंदु भट्ट की रचनाएँ
नई रचनाएँ
अकस्मात
चित्र
तीन छोटी कविताएँ-
दिशा मौत हृदय-दर्पण
समर्पित
कविताओं में
खुद को परखना
जीना टुकड़े टुकड़े
दो छोटी कविताएँ
भोले चेहरे
मैं
वसंत
शब्द |
|
दो छोटी कविताएँ
विवेक
विवेक को
तट पर उतार कर
नाव को छोड़ा
हवा के रुख़ पर
तो किनारा
कहाँ मिलेगा?
सहारा
किसी का सहारा लेने के क्षण
मेरे अंदर
एक बहुत बड़ी इमारत
हहरा कर ढह जाती है
खंडहर रह जाते हैं
गिरने का भय और बढ़ जाता है
और मैं
सहारे को मज़बूती से पकड़ लेती हूँ
बहुत कमज़ोर महसूस करती हूँ।
गर इमारत ही न होती,
न होता भय ढहने का!
24 फरवरी 2007
|