अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में आलोक शर्मा की
रचनाएँ-

नई रचनाओं में-
अभिलाषा
तुम
नज़ारे यूँ चहकते हैं

सूनापन
क्षितिज के उस पार

कविताओं में-
आँसू
ढूँढता सहारा
तुमको अंतिम प्रणाम
मेरी चार पंक्तियाँ
लहर

 

आँसू

आँसू मेरे जीवन का साथी
या मदमस्त बहार का स्वामी
संताप-वैराग्य, चिंता या हर्ष
प्लावन कर देते नयन-शृंखला का गर्व

मस्तिष्क के पीड़ा का द्योतक
नयन बंधु से विरक्त हुए
जैले रिमझिम सावन के बूँदों से
कल-कल बहते कहाँ चले

जीवन के करुणा का स्वर
मेघ बन जब छाता है
वीरों के नेत्रों पर भी
तुम्हारा ही प्रभुत्व छाता है

कौन धनुर्धर शेष रहा
जो तुम्हें रोक, मुस्कुराया है
दीप्ति, अदीप्ति का भान कहाँ

जो तुम्हें समझ में आया है

आकाश की बूँद गिरकर
जब सीपी से मिल जाती है
मोती बनकर जब निकलती
तो तुम्हारा ही अभास कराती है

करुणा के वेदी पर जो व्यक्ति
निरंतर निमग्न रहेगा
बिन बुलाए नेत्रों पर उसके
तुम्हारा ही दर्पण रहेगा

किंतु भक्ति के सागर में संलग्न
जब किसी भक्त के नेत्रों में आ जाते हो
अपना मान बड़ा देते और
जीवन को सफल बनाते हो

जो तुम्हें बस में कर के
जीवन को जी पाता है

वह स्थितप्रज्ञ होकर
निर्वाण में समा जाता है

२२ सितंबर २००८

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter