प्रश्न पत्र कठिन है
प्रश्न ज्ञान का
अज्ञान का विज्ञान का
यत्र तत्र पल पल
कण कण
संधान का अनुसंधान का
प्रश्न आँसू आँसू का
मुस्कान का
प्रश्न आतंकी डाकू तानाशाह का
ईश्वर या अल्लाह का
प्रश्न जाति पाति का
धर्म अर्थ नीति अनीति का
राजनीति का
प्रश्न रंग-रंग के ईमान का
बेईमान का
सारा प्रश्न पत्र यह कठिन
कविता के इन्सान के इम्तहान का।
२० जुलाई २००९ |